Skip to main content

ये कहानियाँ आपको सफल बना सकती है || 3 Best Motivational Story Hindi

"This is the best motivational story in hindi for success"

best inspirational story in hindi for success short motivational stories in hindi with moral

YouTube for song lover's : YouTube songs and shorts 

ये कहानियाँ आपको सफल बना सकती है 3  Best Motivational Story Hindi













short motivational hindi stories with moral

किसी ने मुझसे पूछा motivational story  पढ़ने से क्या होता है 
मेने जवाब दिया motivational story पढ़ने से  हमे दुसरो की गलतियों का पता चलता है ताकि हम गलती ना करे इसलिए ज्यादा से ज्यादा  motivational story  को पढ़िए --

1. हार गया लेकिन खुद से जीत गया

दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है, आज मैं आपको एक ऐसी motivational  stories बता रहा हु जिसे पढ़ने के बाद, आपकी ऊर्जा पहले जैसी नही रहेगी ! तो चलिए बिना आपका समय गवाये motivational story को शुरू करते है -
 हरीश नाम का एक लड़का था उसको दौड़ने का बहुत शौक था 
वह कई मैराथन में हिस्सा ले चुका था
परंतु वह किसी भी race को पूरा नही करता था
एक दिन उसने ठान लिया कि चाहे कुछ भी हो जाये वह race पूरी जरूर करेगा
अब रेस शुरू हुई 
हरीश ने भी दौड़ना शुरू किया धीरे 2
सारे धावक आगे निकल रहे थे
मगर अब हरीश थक गया था
वह रुक गया
फिर उसने खुद से बोला अगर मैं दौड़ नही सकता तो 
कम से कम चल तो सकता हु
उसने ऐसा ही किया वह धीरे 2
चलने लगा मगर वह आगे जरूर बढ़ रहा था
अब वह बहुत ज्यादा थक  गया था
और नीचे गिर पड़ा

उसने खुद को बोला
की वह कैसे भी करके आज दौड़ को पूरी जरूर करेगा
वह जिद करके वापस उठा
लड़खड़ाते हुए आगे बढ़ने लगा और अंततः वह रेस पूरी कर गया
माना कि वह रेस हार चुका था
लेकिन आज उसका विश्वास चरम पर था क्योंकि आज से पहले
 race को कभी पूरा ही नही कर पाया था
वह जमीन पर पड़ा हुआ था
क्योंकि उसके पैरों की मांसपेशियों में बहुत खिंचाव हो चुका था
लेकिन आज वह बहुत खुश था
क्योंकि
आज वह हार कर भी जीता था

दोस्तों हम भी तो इस तरह की गलती करते है हमारी life में
कभी भी अगर कोई परेशानी होती है तो उस काम को नही करते और छोड़ देते है
अगर आप एक student हो और रोज 10 hr की study करते हो
और किसी दिन कोई परेशानी की वजह से आप पढ़ाई नही करते मगर आपको
भले ही 5 hr मिले पढ़ना जरूर चाहिए
हरीश की कहानी से हमे यही सीखने को मिलता है कि अगर हम
लगातार आगे बढ़ते रहे तो एक दिन हम हारकर भी जीत
जाएंगे
छोटे छोटे कदम बढ़ाते जाओ और आगे बढ़ते जाओ
यही सफलता का नियम है
अगर आपको भी ये motivational story अच्छी लगी हो तो
 comment के माध्यम से हमे जरूर बताएं
अगर आप और भी motivational story को पढ़ना चाहते हो तो
 आप बिलकुल सही जगह हो यहां  पर आपको
काफी सारी motivational stories का संग्रह मिलेगा
जो आपको जीवन मेआगे बढ़ने की प्रेरणा देगा 

short motivational stories with moral

2.परिस्थितियों को दोष देना 

best inspirational story

कुछ लोग हमेशा परिस्थितियों  को ही दोष देते है, यह motivational story ऐसी है,
जिसको सुनकर आपकी आंखें खुल सकती है,  इस कहानी को जल्दी से जल्दी  शुरू करते हैं |
काफी समय पहले की बात है दोस्तों
एक आदमी रेगिस्तान में फंस गया था 
वह मन ही मन अपने आप को बोल रहा था कि यह कितनी अच्छी और सुंदर जगह है
अगर यहां पर, पानी होता तो यहां पर कितने अच्छे-अच्छे पेड़ उग रहे होते 
और यहां पर कितने लोग घूमने आना चाहते होंगे
 मतलब ब्लेम कर रहा था
 कि यह होता तो वो होता  और वो होता  तो शायद ऐसा होता 
ऊपरवाला देख रहा था अब उस इंसान ने सोचा यहां पर पानी नहीं दिख रहा है 
उसको थोड़ी देर आगे जाने के बाद उसको एक कुआं दिखाई दिया जो कि
 पानी से लबालब भरा हुआ था काफी देर तक
 विचार-विमर्श करता रहा खुद से

 फिर बाद उसको वहां पर एक रस्सी और बाल्टी  दिखाई दी  इसके बाद कहीं से
एक पर्ची उड़ के आती है जिस पर्ची में लिखा हुआ था कि तुमने कहा था कि
यहां पर पानी का कोई स्त्रोत  नहीं है अब तुम्हारे पास पानी का स्रोत भी है
अगर तुम चाहते हो तो यहां पर पौधे लगा सकते हो
वह चला गया दोस्तों
 तो यह कहानी हमें क्या सिखाती है
यह कहानी हमें यह सिखाती है कि
अगर आप परिस्थितियों को दोष देना चाहते हो कोई दिक्कत नहीं है
 लेकिन आप परिस्थितियों को दोष देते हो कि अगर यहां पर ऐसा  हो और
आपको वह सोर्सेस मिल जाए तो क्या परिस्थिति को बदल सकते हो

 इस कहानी में तो यही लगता है कि कुछ लोग सिर्फ परिस्थिति को दोष देना जानते हैं
अगर उनके पास उपयुक्त स्रोत हो तो वह परिस्थिति को नहीं बदल सकते
सिर्फ वह ब्लेम करना जानते हैं लेकिन हमे ऐसा  नहीं बनना है दोस्तों
 इस कहानी से यह शिक्षा मिलती है कि अगर आप चाहते हो कि
 परिस्थितियां बदले और आपको अगर उसके लिए उपयुक्त साधन मिल जाए तो
आप अपना एक परसेंट योगदान तो दे ही सकते हैं और
मुझे पूरा भरोसा है कि अगर  आपके साथ ऐसी कोई घटना घटित होती है
आप अपना योगदान जरूर देंगे
यह कहानी आपको अच्छी लगी होगी अगर आप चाहते हो कि
 आपको ऐसी मजेदार कहानियां मिलती रहे तो आप बिल्कुल सही जगह पर है

दोस्तों मेने आपका ज्यादा समय  खराब नहीं किया और इस motivational story को मैंने कम से कम
 शब्दों में समेटने  की कोशिश की है जो कि मैं कर पाया अगर आपके
 कोई सुझाव हो तो कमेंट के माध्यम से मुझे जरूर बताएं और अगर
आपको यह motivational story अच्छी लगी हो तो इस कहानी को और लोगों से
आपके दोस्तों के साथ आप शेयर करिए
 शुक्रिया

3. ईमानदारी का फल best hindi motivation story

नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है 
आज की ये motivational story
ईमान का ज्ञान बताएगी,तो चलिए शुरू करते है
काफी समय  पहले की बात है प्रतापगढ़ नाम का एक राज्य था वहाँ का राजा बहुत अच्छा था
मगर राजा को एक सुख नही था
वह यह कि उसके कोई भी संतान नही थी
और वह चाहता था कि अब वह राज्य के अंदर किसी योग्य बच्चे को गोद ले
ताकि वह उसका उत्तराधिकारी बन सके और आगे की बागडोर को सुचारू रूप से चला सके
और इसी को देखते हुए राजा ने राज्य में घोषणा करवा दी

की सभी बच्चे राजमहल में एकत्रित हो जाये
ऐसा ही हुआ
राजा ने सभी बच्चो को पौधे लगाने के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के बीज दिए
और कहा कि अब हम 6 महीने बाद मिलेंगे और देखेंगे कि किसका पौधा सबसे अच्छा होगा

महीना बीत जाने के बाद भी एक बच्चा ऐसा था जिसके गमले में वह बीज अभी तक नही फूटा था
लेकिन वह रोज उसकी देखभाल करता था और रोज पौधे को पानी देता था
देखते ही देखते 3 महीने बीत गए
बच्चा परेशान हो गया

तभी उसकी माँ ने कहा कि बेटा धैर्य रखो कुछ बीजो को फलने में ज्यादा वक्त लगता है
और वह पौधे को सींचता रहा
6 महीने हो गए राजा के पास जाने का समय आ चुका था
लेकिन वह डर हुआ था कि सभी बच्चो के गमलो में तो पौधे होंगे और उसका गमला खाली होगा
लेकिन वह बच्चा ईमानदार था
और सारे बच्चे राजमहल में आ चुके थे

कुछ बच्चे जोश से भरे हुए थे
क्योंकि उनके अंदर राज्य का उत्तराधिकारी बनने की प्रबल लालसा थी
अब राजा ने आदेश दिया सभी बच्चे अपने अपने गमले दिखाने लगे
मगर एक बच्चा सहमा हुआ था क्योंकि उसका गमला खाली था
तभी राजा की नजर उस गमले पर गयी
उसने पूछा तुम्हारा गमला तो खाली है
तो उसने कहा लेकिन मैंने इस गमले की 6 महीने तक देखभाल की है

राजा उसकी ईमानदारी से खुश था कि उसका गमला खाली है फिर भी वह हिम्मत करके यहाँ आ तो गया
सभी बच्चों के गमले देखने के बाद राजा ने उस बच्चे को सभी के सामने बुलाया बच्चा सहम गया
और राजा ने वह गमला सभी को दिखाया
सभी बच्चे जोर से हसने लगे
राजा ने कहा शांत हो जाइये

इतने खुश मत होइए
आप सभी के पास जो पौधे है वो सब बंजर है आप चाहे कितनी भी मेहनत कर ले उनसे कुछ नही निकलेगा
लेकिन असली बीज यही था
राजा उसकी ईमानदारी से बेहद खुश हुआ
और उस बच्चे को राज्य का उत्तराधिकारी बना दिया गया

लेकिन हमें इस कहानी से क्या सीखने को मिला
मेरे हिसाब से
अपने अंदर ईमानदारी का होना बहुत जरूरी है

अगर हम खुद के साथ ईमानदार है तो जीवन के किसी न किसी पड़ाव में सफल हो ही जाएंगे

क्योंकि हमारी औकात हमे ही पता होती है

हम खुद को पागल बनाकर खुद का ही नुकसान करते है

Finally मुझे उम्मीद है कि आपको भी यह motivational story अच्छी लगी होगी
अगर आप और भी
motivational stories  को पढ़ना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह पर हो यहाँ पर आपको छोटी छोटी लेकिन
प्रेरणादायी कहानियों का खजाना मिलेगा
आपका कीमती समय देने के लिए दिल से आपका
शुक्रिया

Best sad sunne ke liye click kare Sad Song's

Comments

Popular posts from this blog

Sayri

                            BEST SAD LOVE SHAYRI Latest Love Shayari 2022 Gulshaan me Bhanwron ka fera ho gaya, Puraab me Suraj ka Dera ho gaya, Muskaan ke saath aankhe khol Pyaare, Ek baar fir se Pyaara sa Savera ho gaya..!  "Arz Kiya hai, Chai ke Cup se Uthte Dhuein me Teri Shakal Nazaar aati hai,  Ese Kho jate hai Tere Khyalon me ki Aksar Meri Chai Thandi ho jaati hai" "Aap na hote to hum kho gaye hote, Hum aapni Zindagi se Ruswa ho gaye hote,  Ye to aap ko Good Morning kehnay k liye Uthey hai, Warna Hum to abhi bhi So rahe hote…." "Pyaar Se Chahe Armaan Mang Lo, Roothkar Chahe Muskaan Mang Lo.  Tamanna Ye Hai Ki Na Dena Kabhi Dhoka Fir Haskar Chahe Meri Jaan Mang Lo."  "Fulo Ko Khusbu Ki Or Se, Sagar Ko Lahro Ki Or Se, Suraj Ko Kirno Ki Or Se,  Chand Ko Chandni Ki Or Se, Aapko Hamari Or Se.."                    ...

26 Simple Financial Growth Strategies to Boost Your Wealth in 2025

  Want to grow your money in 2025? Discover 26 simple financial strategies—from side hustles to smart investing—that anyone can start today. All Sites Mint flow Edit Site Customize 0 0 Comments in moderation New Edit Post Howdy,  muskan lodhi Skip to conten   Want to grow your money in 2025? Discover 26 simple financial strategies—from side hustles to smart investing—that anyone can start Money doesn’t grow on trees—but with the right steps, your wealth can grow in 2025. Whether you’re starting small or planning big, these 26 simple tips can help you earn more, save smarter, and build a better future. 1. Learn New Skills : Invest time in learning skills like AI, finance, or digital marketing to boost your income. 2. Start a Side Hustle: Use your free time to sell a service, product, or even handmade crafts online. 3. Freelance Online: Offer your skills on platforms like Fiverr or Upwork and earn from home. 4. Ask for a Raise: Don’t be afraid to ask for what you deserve at...

26 Powerful Ways to Achieve Financial Freedom in 2025

Dreaming of financial freedom?2025 could be the year you finally break free and take control of your finances—but only if you start now! No more waiting, no more excuses. The key to financial independence isn’t luck—it’s action.Here are 26 smart, practical ideas (with real examples) to help you create wealth and live life on your own terms. 1. Start a Dropshipping Business run an online store without holding inventory. Sell products directly to customers with suppliers handling shipping. Example: Open a Shopify store selling eco-friendly water bottles or trending fashion items. 2. Build a YouTube Channel create valuable videos around finance, career advice, or lifestyle tips. Monetize through ads, sponsors, and affiliate links. Example: Channels like Finance with Priya started from scratch and now make six figures every month. 3. Sell Digital Product design e-books, templates, or planners that people can download and buy instantly. Passive income at its finest! Example: A ₹199 budget p...